news-details

पिथौरा : सिलाई मशीन खरीदने 40 हजार खर्च, जानें पंचायत के अन्य व्यय

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 जुलाई 2025 से 26 सितंबर 2025 तक 3,19,785 रुपए खर्च किया गया है, जिसमें महिला समूह के लिए सिलाई मशीन क्रय के लिए ₹40000 का भुगतान शामिल है. 

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

10 जुलाई 2025 को भुगतान

महिला समूह के लिए सिलाई मशीन क्रय के लिए ₹40000 श्रेया इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

12 अगस्त 2025 को भुगतान
बाजार पड़ाव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र समतलीकरण कार्य की मजदूरी 14,580 रुपए बसंत कुमार साहू को दिया गया.

बाजार पड़ाव के पास आंगनबाड़ी केंद्र परिसर समतलीकरण कार्य के लिए 1,01,850 रुपए बसंत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु 9800 रूपये बसंत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री क्रय, फोटोकॉपी, प्रिंट आदि के लिए 18300 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

28 अगस्त 2025 को भुगतान
बोल्डर, गिट्टी, रेत, चुना क्रय, जेसीबी से कार्य, मजदूरी आदि हेतु 36,860 रुपए नायक कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.

23 सितंबर 2025 को भुगतान
सामुदायिक शौचालय रखरखाव के लिए 2990 रुपए नायक कृषि केंद्र को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 7530 रूपये रोशन प्रधान को भुगतान किया गया.

26 सितंबर 2025 को भुगतान
साप्ताहिक बाजार स्थल समतलीकरण कार्य में जेसीबी, ट्रैक्टर एवं मजदूरी के लिए 87,875 रुपए बसंत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें