news-details

CG : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना बेनूर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ारगांव के ग्राम कोटगांव में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त 01 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है, जिस हेतु ग्राम कोटगांव के इच्छुक महिला उम्मीदवारों से 25 नवम्बर 2025, दिन मंगलवार को संध्या 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर में स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से आमंत्रित किया गया है। 

अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका रिक्त पद हेतु आवेदन कर सकते है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें