पिथौरा : किराना सामान खरीदने पंचायत ने खर्च किये 35,840 रुपये, सचिव ने कहा बोलिए शासन को और भेजे पैसा.
पंचायत के विकास के लिए शासन द्वारा भेजी जाने वाली राशि पंचायत को कम पड़ने लगी है. पंचायत 15वें वित्त आयोग की राशि बुनियादी खर्च की बजाय इस राशि का उपयोग किराना सामान खरीदने के लिए कर रहे हैं.
पिथौरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबाखार में किराना सामान के नाम पर 35 हजार 840 रुपये खर्च कर दिए गए हैं.
इस पर पंचायत सचिव उमा ठाकुर कहती हैं कि पंचायत के पास और कहाँ से पैसा आता है ? बोलिए शासन को और भेजिए पैसा, सचिव उमा ठाकुर कहती हैं कि शासन को बोलिए और पैसा भेजने को, पंचायत के पास और किस मद से पैसा आता है. मद तो एक ही है.
आपको बता दें कि पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ढाबाखार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,11,774 रुपए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 25 मई 2025 से 21 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
25 मई 2025 को भुगतान
नाली, गली एवं झाड़ी सफाई के लिए 42900 रुपए बंजारे अर्थमूवर्स को दिया गया.
सरपंच डीएससी, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री, प्रिंट, फोटोकॉपी आदि के लिए 21,400 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.
26 मई 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत के लिए 22,350 रुपए सोहन मोटर वाइंडिंग को दिया गया.
किराना सामग्री क्रय के लिए 23,640 रूपये टप्पू लाल नायक को दिया गया.
किराना सामग्री क्रय के लिए 12,200 रूपये टप्पू लाल नायक को दिया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49860 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को दिया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 38980 रुपए रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को दिया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49630 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को दिया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49784 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को दिया गया.
27 मई 2025 को भुगतान
कुर्सी, गद्दा, टेंट आदि किराया के लिए 7200 रूपये परसराम साहू को भुगतान किया गया.
कुर्सी गद्दा टेंट आदि किराया के लिए 9920 रुपए परसराम साहू को भुगतान किया गया.
11 जून 2025 को भुगतान
कूलर सामग्री क्रय के लिए 3660 रुपए नागेश हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 34,697 रुपए आकाश इलेक्ट्रिकल्स एंड हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
28 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप, पाइप, वायर आदि क्रय के लिए 15635 रूपये तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
20 अगस्त 2025 को भुगतान
स्वच्छता सर्वेक्षण बोर्ड लेखन के लिए 5330 रूपये सुनिधर साहू पेंटर को भुगतान किया गया.
मोर गांव मोर पानी अभियान बोर्ड लेखन के लिए 5060 रुपए सुनिधर साहू पेंटर को भुगतान किया गया.
21 अक्टूबर 2025 को भुगतान
स्वच्छता हेतु सामग्री क्रय के लिए 11000 रुपए श्री कृष्णा कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
स्वच्छता हेतु सामग्री क्रय की शेष राशि 8588 रुपए श्री कृष्णा कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.