news-details

सांकरा : जमीन और पुरानी रंजिश को लेकर रिटायर्ड ASI से मारपीट

कुरमाडीह में रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक (ASI) से मारपीट के मामले में शिकायत के बाद सांकरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कुरमाडीह निवासी भगतराम भोई पिता स्व. भानु भोई उम्र 65 साल ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक पद से रिटायर्ड है. 25 नवम्बर को दोपहर करीब 01:30 बजे भगतराम अपने घर में था. 

इसी बीच पारिवारिक रिश्तेदार शिकारी लाल भोई उनके घर में आकर जमीन संबंधी बात और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से किया. जिससे भगतराम के सीने एवं गाल में चोट लगी है. घटना को गांव का जगदीश साहू देखा सुना और बीच-बचाव किया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी शिकारी लाल भोई के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें