news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी ने किस काम पर किया कितना खर्च

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी द्वारा 2,40,055 रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया गया है। यह भुगतान 23 मई 2025 से 18 जून 2025 तक की अवधि में किया गया है।

ग्राम पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है-

23 मई 2025 को भुगतान
हैंडपंप सामग्री खरीदी के लिए ₹21000 साहू हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

27 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 46,855 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था सामग्री खरीदी के लिए 49060 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIA soft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री खरीदी आदि के लिए 13100 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

12 जून 2025 को भुगतान
बोरिंग पाइप, रॉड पाइप, पानी टैंक आदि खरीदी के लिए 40040 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

17 जून 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण कार्य हेतु सामग्री क्रय के लिए ₹2000 नितिन ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

18 जून 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण कार्य हेतु सामग्री खरीदी के लिए 68000 रूपये नितिन ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें