news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत बामड़ाडीह ने स्टेशनरी सामग्री के लिए 8 हजार सहित कई कार्यों के लिए इतना किया भुगतान

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बामड़ाडीह द्वारा 5 जून 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3,13,165 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें स्टेशनरी सामग्री के लिए ₹8000 सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

5 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप सेट, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 45300 रूपये राकेश हार्डवेयर एंड एंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

मोटर पंप सेट, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 42030 रूपये राकेश हार्डवेयर एंड इंटरप्राइजेज बसना को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी निर्माण, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री खरीदी के लिए 8400 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

वायर, तार, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 17100 रूपये राकेश हार्डवेयर एंड एंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

पानी टंकी, पाइप, नल आदि सामग्री खरीदी के लिए 26150 रुपए प्रेम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सीमेंट, छड़, गिट्टी, रेत आदि खरीदी के लिए 46700 रुपए प्रेम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

6 जुलाई 2025 को भुगतान
बोर खुदाई के लिए 28320 रूपये अग्रवाल बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

नाली सफाई एवं कचरा सफाई कार्य के लिए 31500 रूपये बसंत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

26 जुलाई 2025 को भुगतान
एंगल प्रोफाइल सीट, सीमेंट, गिट्टी रेत आदि के लिए 29665 रुपए प्रेम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

13 अगस्त 2025 को भुगतान
मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 29600 रूपये राकेश हार्डवेयर एंड एंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी की शेष बिल राशि ₹400 राकेश हार्डवेयर एंड इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया.

15 अक्टूबर 2025 को भुगतान
स्टेशनरी सामग्री खरीदी के लिए ₹8000 भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें