news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत साईं सरायपाली ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें...

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत साईं सरायपाली द्वारा 30 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3,55,780 रुपए भुगतान किया गया है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

30 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 56100 रूपये विकास पटेल को भुगतान किया गया.

मोटर पंप, पाइप आदि सामग्री खरीदी के लिए 43,550 रुपए विकास पटेल को भुगतान किया गया.

मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री खरीदी के लिए 61160 रूपये विकास पटेल को भुगतान किया गया.

पानी टंकी, पाइप, नल आदि सामग्री खरीदी के लिए 47540 रुपए विकास पटेल को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु केबल, पाइप आदि सामग्री खरीदी के लिए 36400 रूपये निर्मल कुमार चौधरी को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत एवं सामग्री के लिए 3880 रुपए सोनू इलेक्ट्रिकल्स एंड गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत के लिए 2150 रुपए सोनू इलेक्ट्रिकल्स एंड गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIA soft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री, प्रिंट, फोटोकॉपी आदि कार्य के लिए 15500 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

1 अगस्त 2025 को भुगतान
मुरूम ढूलाई कार्य के लिए 45000 रुपए रथुराम निषाद को दिया गया.

बजरी एवं मुरुम ढूलाई के लिए 44500 रूपये खेल सिंह पारेश्वर को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें