सांकरा : कुल्हाड़ी से किया हमला, माता-पिता से भी की मारपीट
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में बिजली कनेक्शन की बात पर कुल्हाड़ी से हमला कर गला दबाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ी से हमला के बाद उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट की गई है. मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
जयप्रकाश बारीक पिता डाक्टर बारीक उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोहगांव ने पुलिस को बताया कि 29 नवम्बर 2025 को सुबह करीबन 11 बजे अपने खेत बियारा लवनटांड में वह अपने पिता डाक्टर बारीक, मां स्नेकहलता बारीक तथा मामा निरंजन भोई जो धान बीज लेने आया था व मजदूर निमंकर साहू के साथ धान में लगे मिट्टी को साफ कर रहा था.
इसी दौरान ग्राम पतेरापाली निवासी बिसीकेशन ठाकुर, कमलेश ठाकुर और शैलेश ठाकुर आये और बिजली कनेक्शन को क्यों हटा दिये कहकर एकराय होकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए कमलेश ठाकुर ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से जयप्रकाश के सिर में मार दिया और दांत से उसके दाहिने हाथ के कोहनी के पास काट दिया तथा गला को दबाने से उसे चोट लगी है. जयप्रकाश के माता-पिता को कुल्हाड़ी के बेट से मारा. बिसीकेशन ने हाथ मुक्का व शैलेश ठाकुर ने डंडा से उनके साथ मारपीट की. घटना को निरंजन भोई व निमंकर साहू देखे सुने है व बीच बचाव किये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बिसीकेशन ठाकुर, कमलेश ठाकुर और शैलेश ठाकुर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.