news-details

सांकरा : पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत एक घायल

सांकरा थाना क्षेत्र के झगरेनडीह रोड आमानाल ग्राम भतकुंदा के पास मोटर सायकल पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मर्ग जांच के बाद 30 नवम्बर को मामला दर्ज कर लिया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सफल सामल अपने दोस्त उदेराम के साथ 04 नवम्बर को मोटर सायकल क्रमांक CG06 E 1986 से ग्राम टेमरी गया था. दोनों ग्राम टेमरी से खाना खाने के बाद वापस मोटर सायकल क्रमांक CG06 HE 1986 से भतकुंदा जा रहे थे. मोटर सायकल को उदेराम चला रहा था पीछे सफल सामल बैठा था. 

इसी दौरान आमानाला भतकुंदा के पास मोटर सायकल CG06 E 1986 के चालक उदेराम द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने से मोटर सायकल पेड़ से टकरा गई. हादसे में सफल सामल की मौत हो गई. वहीँ उदेराम घायल हो गया.

मामले में मोटर सायकल क्रमांक CG06 E 1986 के चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें