news-details

सिंघोड़ा : लाखों के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 30 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम रेहटीखोल के पास NH53 रोड पर दो तस्करों को पकड़ा.

आरोपी राजकुमार ठाकुर पिता स्व0 बलवीर ठाकुर उम्र 42 साल निवासी पुराना सरकण्डा लोधीपारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 तथा सरजू श्रीवास पिता स्व0 मनहरण श्रीवास उम्र 45 साल निवासी कोनी वार्ड नं. 06 थाना कोनी जिला बिलासपुर छ0ग0 बाइक से गांजे की तस्करी कर रहे थे. 

उनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी में 10 किलोग्राम भरी नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा सील चपडा से सील बंद कर हस्ताक्षर युक्त पर्ची चस्पा किय हुआ कीमती 5,00,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक ग्रे कलर की होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक CG10BU3679 कीमती 60000 रूपये सहित अन्य सामान जप्त किया गया.

आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख)(ii)(b) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें