news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत लिमदरहा ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लिमदरहा द्वारा 30 जून 2025 से 25 सितंबर 2025 तक 4,09,000 रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया गया है, जिसमें पानी टैंकर के लिए ₹2,00,000 का भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

30 जून 2025 को भुगतान

पानी टैंकर हेतु ₹1,00,000 आशुतोष एग्रो इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया.

पानी टैंकर हेतु ₹1,00,000 आशुतोष एग्रो इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया.

3 जुलाई 2025 को भुगतान

सीमेंट, पत्थर, ईंट के लिए 49810 रुपए नायक ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सीमेंट, पत्थर, ईट, रेत, गिट्टी के लिए 49900 रुपए नायक ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सीमेंट, पत्थर, ईट, रेत, गिट्टी के लिए 48610 रुपए नायक ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

25 सितंबर 2025 को भुगतान
सीलिंग फेन, वायर, पाइप, बोर्ड, होल्डर, रेगुलेटर आदि सामग्री खरीदी के लिए 48080 रूपये साहू हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

सचिव डीएससी निर्माण, PRIA soft एंट्री, 16, 12 पंजी सेट खरीदी, प्रिंट, फोटोकॉपी आदि के लिए ₹9000 भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

सचिव डीएससी निर्माण, PRIA soft एंट्री, 16, 12 पंजी सेट खरीदी, प्रिंट, फोटोकॉपी आदि की शेष राशि का भुगतान 3600 रुपए भूपेंद्र साहू को किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें