CG : नवोदय विद्यालय में 10वीं के छात्र की मौत मामले ने पकड़ा तूल, हटाए गए प्राचार्य
बिलासपुर। जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में 10वीं कक्षा के एक छात्र की निमोनिया से हुई मौत के बाद परिजनों और छात्रों ने स्कूल तथा हॉस्टल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। लगातार बढ़ते आक्रोश और आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जेएनवी प्रबंधन ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्राचार्य को पद से हटा दिया है।
छात्रों और परिजनों का आरोप था कि स्कूल और हॉस्टल में स्वास्थ्य एवं देखभाल संबंधी सुविधाओं की कमी के कारण ही बच्चे की हालत बिगड़ी, जिससे यह दुखद घटना हुई। मामले के उजागर होने के बाद प्रबंधन की यह कार्रवाई विद्यालय में अनुशासन और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए किया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें