news-details

तुमगाँव : कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम अछोला जोबा रोड धान मंडी के पहले कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ग्राम जोबा निवासी मुकेश धुरी ने पुलिस को बताया कि 29 नवम्बर 2025 को वह उसके साथी को छोंडने ग्राम अछोला अपने पल्सर मोटर सायकल सोल्ड से जा रहा था. शाम करीब 05:30 बजे ग्राम अछोला के धान मंडी के पहले पीछे से आ रही अज्ञात कार के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ़्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उनकी मोटर सायकल को ठोकर मार दिया. 

हादसे में दोनों घायल हो गए. उनकी मोटर सायकल भी क्षतीग्रस्त हो गई है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात कार के चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें