news-details

एक्स्ट्रामार्क्स ने रायपुर के स्कूलों में शुरू की एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस सुविधा

* एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस के साथ, एक्स्ट्रामार्क्स देश की पहली ऐसी एजुकेशन कंपनी बन गई है जिसने स्कूल इकोसिस्टम के हर स्तर पर एआई को सार्थक तरीके से जोड़ा है।

* एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस भारत की पहली क्लासरूम-रेडी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक है, जो पढ़ाने और सीखने के तरीके को बदलने के लिए बनाई गई है।

* रायपुर के स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक एआई आधारित लेसन प्लानिंग, असेसमेंट और पर्सनलाइज्ड लर्निंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे पढ़ाई और भी सहज व प्रभावी होगी।

रायपुर, छत्तीसगढ़, भारत दिसंबर, 2025 – भारत की अग्रणी एड-टेक कंपनियों में से एक, एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन ने आज रायपुर में एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस की शुरुआत की घोषणा की। यह एक नई और अत्याधुनिक तकनीक है, जिसे शिक्षकों को सशक्त बनाने, विद्यार्थियों की सीखने की रुचि बढ़ाने और क्लासरूम्स को इंटेलीजेंट व सहयोगात्मक लर्निंग स्पेस में बदलने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस के साथ, एक्स्ट्रामार्क्स देश की पहली ऐसी शिक्षा कंपनी बन गई है जिसने स्कूल इकोसिस्टम के हर स्तर पर एआई को सार्थक रूप से शामिल किया है, चाहे वह लेसन प्लानिंग हो, क्लासरूम टीचिंग हो, असेसमेंट हों या फिर आफ्टर-स्कूल लर्निंग।

इस अवसर पर "टीचर एम्पावरमेंट एंड अपस्किलिंग: प्रिपेयरिंग एडुकेटर्स फॉर एआई-ड्रिवेन क्लासरूम्स" विषय पर एक उच्च-स्तरीय पैनल चर्चा आयोजित की गई। इसमें राजीव गुप्ता (स्टेट प्रेसीडेंट, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन), डॉ. संजय भट्टाचार्य (प्रिंसिपल, एमएम स्कूल), हेमाली सिंह (प्रिंसिपल, होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी), अभिनय सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल), मलय पंत (मॉडरेटर), और  वेंकट फणीकिरण (चीफ एकेडमिक ऑफिसर, एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन) ने अपने विचार साझा किए।


एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन के चीफ़ एकेडमिक ऑफिसर श्री वेंकट फणीकिरण, "एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस के साथ, हम सिर्फ एक और एआई टूल नहीं ला रहे हैं बल्कि हम क्लासरूम अनुभव को नए तरीके से परिभाषित कर रहे हैं। यह इनोवेशन एआई की ताकत को सीधे शिक्षकों और विद्यार्थियों तक पहुँचाता है, जिससे बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत, रोचक और सुरक्षित लर्निंग का माहौल बनता है। हमें रायपुर के स्कूलों में इसे लाने की खुशी है, और हमें विश्वास है कि यह तकनीक क्लासरूम अनुभव को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

पिछले 18 वर्षों से, एक्स्ट्रामार्क्स 21,000 से अधिक स्कूलों का विश्वसनीय साझेदार रहा है और इसने दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को प्रभावित किया है। एक्स्ट्रा इंटेलिजेंस इस मजबूत विरासत को आगे बढ़ाते हुए वैज्ञानिक रूप से तैयार की गई शिक्षण पद्धति, अवार्ड-विनिंग कंटेंट और अत्याधुनिक एआई टेक्नोलॉजी को एक ही सहज प्लेटफ़ॉर्म में जोड़ता है।


अन्य सम्बंधित खबरें