news-details

महासमुंद : श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं के लाभ के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन 4 से 31 दिसम्बर तक

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन एवं निराकरण के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन कैंपों का आयोजन विकासखंडवार अलग अलग तिथियों पर किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाएं।

मोबाइल कैंप का आयोजन जिले में 4 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखण्ड में 04 दिसम्बर को ग्राम केशवा में, 08 दिसम्बर को ग्राम अचानकपुर, 11 दिसम्बर को ग्राम भलेसर, 16 दिसम्बर को ग्राम बेमचा, 19 दिसम्बर को ग्राम अछोली, 24 दिसम्बर को ग्राम बरबसपुर, 26 दिसम्बर को साराडीह में मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। 

इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 05 दिसम्बर को ग्राम टेका, 09 दिसम्बर को ग्राम सरकडा, 12 दिसम्बर को ग्राम मोहगांव, 17 दिसम्बर को ग्राम डूमरपाली, 22 दिसम्बर को नयापारा कला, 24 दिसम्बर को ग्राम गिरना, 30 दिसम्बर को ग्राम माहीदरहा में, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 05 दिसम्बर को ग्राम ढोड़, 11 दिसम्बर को ग्राम बोईरगांव, 15 दिसम्बर को ग्राम कोसमर्रा, 19 दिसम्बर को ग्राम करीजिही, 23 दिसम्बर को साल्हेभांठा, 26 दिसम्बर को बीके बाहरा एवं 30 दिसम्बर को माहीदरहा में कैम्प का आयोजन होगा।

इसी प्रकार बसना विकासखण्ड अंतर्गत 05 दिसम्बर को ग्राम पठियापाली, 10 दिसम्बर को ग्राम बरोली, 15 दिसम्बर को कुरचुंडी, 17 दिसम्बर को ग्राम भंवरपुर, 23 दिसम्बर को ग्राम ठाकुरपाली, 26 दिसम्बर को ग्राम छुईपाली, 29 दिसम्बर को भैंसाबुरी, 31 दिसम्बर को ग्राम दुर्गापाली में तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत 08 दिसम्बर को ग्राम कुटेला, 10 दिसम्बर को ग्राम तोरेसिंहा, 12 दिसम्बर को ग्राम सलडीह, 16 दिसम्बर को ग्राम बोईरमाल, 22 दिसम्बर को ग्राम खैरझिटकी, 24 दिसम्बर को ग्राम बेलमुंडी एवं 29 दिसम्बर को ग्राम गिरसा में श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाइल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें