CG : अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भी भेजे गए हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ‘https://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 10 से 24 जनवरी तक धमतरी जिले के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
इस रैली के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती रैली के दौरान अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय सेना की ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीस जून से दस जुलाई के बीच किया गया था।