बसना : कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
बसना के सरायपाली बायपास के पास NH53 रोड़ पर कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, 16 दिसम्बर को दोपहर करीब 2:15 बजे महेश नायक निवासी सलडीह थाना झारबंद (उडिसा) अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG11C2139 से बसना तरफ जा रहा था. तभी रायपुर की तरफ से आर रही कन्टेनर ट्रक क्रमांक OD05 BZ 3955 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुए महेश नायक के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया.
हादसे में घायल महेश नायक को डायल 112 वाहन से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती कराया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान महेश नायक की मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने आरोपी कंटेनर ट्रक क्रमांक OD05BZ3955 के चालक के खिलाफ 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.