news-details

बसना : ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम कलकसा के पास गढफुलझर से पदमपुर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया.

ग्राम जटाकन्हार निवासी हृदय सिंह भास्कर ने पुलिस को बताया कि 16 दिसम्बर को शाम करीबन 6 बजे उसका छोटा बेटा बोध प्रकाश भास्कर अपने साथी नीलाम्बर भास्कर के साथ उसके कार महिन्द्रा जायलो क्रमांक OD15A1576 में अपने निजी काम से ग्राम गढफुलझर जाने के लिए निकला था. वहां से लौटते वक्त उसका साथी नीलाम्बर भास्कर गाड़ी चला रहा था.

रात करीबन 08:30 बजे ग्राम कलकसा के पास गढफुलझर से पदमपुर मार्ग पर ट्रक क्रमांक OD15H2013 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक बिना संकेतक के बीच रोड में खतरनाक ढंग से खड़ी कर दिया था, जिससे वाहन महिन्द्रा जायलो क्रमांक OD15A1576 खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में बोध प्रकाश भास्कर और नीलाम्बर घायल हो गये. बोध प्रकाश भास्कर को ईलाज के लिए प्राईवेट एम्बुलेंस से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामल की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक OD15H2013 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें