news-details

छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार - लखन लाल देवांगन

राज्य के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने विभाग की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों को बताते हुए कहा है कि प्रदेश में अब हर पांच में से एक निवेश यानी करीब 20 प्रतिशत निवेश आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में आ रहा है। इसमें से भी करीब 50 प्रतिशत निवेश प्राथमिक क्षेत्रों जैसे सेमीकंडक्टर और एआई डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि राज्य को 57 ऐसी परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनकी लागत एक हजार करोड़ रूपए से अधिक है। इससे बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें