बसना : ग्राम पंचायत देवरी ने नारा लेखन, स्ट्रीट लाइट सहित कई कार्यों पर खर्च किया 3 लाख 77 हजार
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवरी द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 31 मई 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक 3,77,073 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें नारा लेखन, स्ट्रीट लाइट, प्रशिक्षण एवं सीएम प्रोग्राम के लिए किया गया खर्च शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
31 मई 2025 को भुगतान
डिपापारा देवरी के मोटर मरम्मत के लिए ₹6000 देवराज साहू को भुगतान किया गया.
ताजा घर के पास डीपापारा के मोटर हेतु 5700 रूपये देवराज साहू को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट के लिए 49163 रुपए भवानी इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
10 जून 2025 को भुगतान
निस्तार व्यवस्था पिलवापाली के लिए ₹21000 मिलापराम निराला को भुगतान किया गया.
निस्तारी व्यवस्था पिलवापाली के लिए 29165 रूपये एसके ट्रेडर्स फुलझर को भुगतान किया गया.
19 जून 2025 को भुगतान
निस्तारी व्यवस्था पिलवापाली के लिए 750 रुपए घनसाय मिरी, ₹1000 कृष्णा कोसरिया, 750 रुपए खीरसागर मिरी, 4400 रूपये देवराज साहू, 25100 रूपये भागीरथी निषाद, 1750 रुपए चंद्रकांत यादव, 2950 रुपए कविशंकर डडसेना तथा 2250 रुपए चंद्रमणि यादव को दिया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु मोटर पंप मरम्मत के लिए 13220 रुपए यादव इलेक्ट्रिकल्स एंड ट्रेडर्स फुलझर को भुगतान किया गया.
29 जून 2025 को भुगतान
डूमर तालाब में चबूतरा के लिए 6600 रूपये गोलू ट्रेडर्स न्यू को भुगतान किया गया.
गली सफाई डिपापारा देवरी के लिए 12600 रूपये मुकेश डडसेना को भुगतान किया गया.
गली सफाई डिपापारा देवरी के लिए ₹6000 रुपए देवराज साव को भुगतान किया गया.
निस्तारी व्यवस्था पिलवापाली के लिए ₹6000 देवराज साव को भुगतान किया गया.
पिलवापाली स्कूल पारा में नल जल के लिए तीन बार मोटर मरम्मत के लिए 17100 रूपये देवराज साव को भुगतान किया गया.
30 जून 2025 को भुगतान
नारा लेखन के लिए 4500 रुपए हेमसागर यादव को दिया गया.
6 जुलाई 2025 को भुगतान
डीपापारा मुरुम कार्य के लिए 8050 रुपए रवि लाल खुटे को दिया गया.
गली सफाई एवं कचरा धुलाई, तालाब मेड बंधन के लिए 10500 रूपये नवीन कुमार साहू को भुगतान किया गया.
पिलवापाली हेतु मोटर पंप खरीदी के लिए 23800 रूपये पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया.
निस्तारी व्यवस्था मजदूरी 1400 रुपए देवराज साव को, 1400 रुपए कमल को, 750 रुपए घनसाय मिरी, 750 रुपए कृष्णा कोसरिया, 750 रुपए खीरसागर मिरी, 625 रुपए भागीरथी निषाद, 1250 रुपए रमेश बरिहा तथा 1600 रुपए हलधर बरिहा को भुगतान किया गया.
11 जुलाई 2025 को भुगतान
नारा लेखन एवं पंचायत बोर्ड लेखन के लिए 4600 रूपये हेमदास मानिकपुरी को भुगतान किया गया.
21 जुलाई 2025 को भुगतान
स्कूल पारा देवरी की सफाई एवं दवाई छिड़काव के लिए 3750 रुपए देवराज साव को भुगतान किया गया.
देवरी में सफाई एवं दवाई छिड़काव के लिए 3750 रूपये तोपलाल सिदार देवरी को भुगतान किया गया.
पिलवापाली सफाई एवं दवाई छिड़काव के लिए ₹2000 खीरसागर मिरी, ₹1000 घनसाय मिरी तथा ₹1000 कृष्णा कोसरिया को भुगतान किया गया.
30 जुलाई 2025 को भुगतान
देवरी एवं पिलवापाली में गली तथा गांव सफाई के लिए दवाई छिड़काव, दवाई खरीदी के लिए 21150 रूपये दिनेश साव दवाई दुकान को भुगतान किया गया.
8 अगस्त 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट फिटिंग चार्ज ₹14000 नीलांबर डडसेना को भुगतान किया गया.
तालाब में पानी निकासी के लिए पाइप खरीदी 3800 रूपये गोलू ट्रेडर्स न्यू को भुगतान किया गया.
18 अगस्त 2025 को भुगतान
प्रशिक्षण एवं सीएम प्रोग्राम हेतु ₹3000 कन्हैया साव को भुगतान किया गया.
19 अगस्त 2025 को भुगतान
प्रशिक्षण एवं सीएम कार्यक्रम हेतु ₹3000 मुकेश कुमार साव को भुगतान किया गया.
11 सितंबर 2025 को भुगतान
हाई स्कूल मार्ग सफाई एवं मुरूमीकरण के लिए ₹6000 लोकनाथ साव, 7200 रूपये कन्हैया साव, ₹4000 भावेश साव, 5200 रूपये रवि लाल खूटे, 1000 रूपये कलेश्वर डडसेना, 1000 रूपये तोपलाल सिदार, 1000 रूपये रवि लाल खुटे को भुगतान किया गया.
14 सितंबर 2025 को भुगतान
हाई स्कूल मार्ग से कीचड़ सफाई एवं मुरूम डलाई के लिए 7200 रूपये यशवंत कोसरिया, 2400 रुपए बालेश्वर कोसरिया, 6400 रूपये मुकेश कुमार साव, ₹7600 नवीन कुमार साव को भुगतान किया गया.
28 सितंबर 2025 को भुगतान
हाई स्कूल मार्ग से कीचड़ सफाई एवं मुरूम डलाई के लिए ₹4000 रोहित कुमार साव को भुगतान किया गया.
8 अक्टूबर 2025 को भुगतान
गज्जू घर के पास, अश्विनी घर के पास तथा नल जल वाला मोटर कुल 3 मोटर पंप मरम्मत के लिए 14750 रुपए कमल को भुगतान किया गया.
11 दिसंबर 2025 को भुगतान
माधव घर के पास मोटर पंप मरम्मत के लिए ₹2000 कमल को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.