बागबाहरा : ग्राम पंचायत मोंगरापाली (रे) ने सायकल स्टैंड बनाने खर्च किया 80 हजार
बागबाहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मोंगरापाली (रे) द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5,61,150 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए 80650 रुपए, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 145000 रूपये सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है. यह भुगतान 10 मई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
10 मई 2025 को भुगतान
सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 70000 रुपए खेमराज डडसेना को भुगतान किया गया.
पंप सेट खरीदी के लिए 46000 रूपये श्री साईं ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
पंप सेट क्रय के लिए 46000 रूपये श्री साईं ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
रंगमंच निर्माण में सामग्री खरीदी के लिए 28000 रुपए खेमराज डडसेना को भुगतान किया गया.
साफ-सफाई कार्य के लिए 23000 रुपए दीवान ट्रेवल्स को भुगतान किया गया.
सामग्री खरीदी के लिए 7500रूपये दीवान ट्रेवल्स को भुगतान किया गया.
स्टेशनरी के लिए 18000 रुपए ऐश्वर्या फोटोकापी एंड स्टेशनरी को भुगतान किया गया.
फोटोकॉपी, स्टेशनरी सामग्री खरीदी के लिए 17000 रुपए खेमराज डडसेना को भुगतान किया गया.
डीएससी, PRIAsoft एंट्री के लिए ₹4000 ss ऑनलाइन और डिजिटल को भुगतान किया गया.
15 मई 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी, स्टेशनरी के लिए 17000 रुपए अग्रवाल टाइपिंग एंड प्रिंटर्स को भुगतान किया गया.
5 जून 2025 को भुगतान
सामग्री खरीदी के लिए 49000 रूपये श्री साईं ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
18 अगस्त 2025 को भुगतान
साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए 80650 रुपए केसरलता सिन्हा को भुगतान किया गया.
तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 145000 रूपये केसर लता सिन्हा को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए ₹10000 गणेश एग्रो एजेंसी को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.