बसना : संकुल स्रोत केंद्र बड़ेटेमरी में वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. शरद कुमार को दी गई भावभीनी विदाई
बसना विकासखंड के संकुल केन्द्र बड़ेटेमरी में शासकीय हाई स्कूल बड़ेटेमरी के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ शरद कुमार प्रधान को संकुल परिवार की तरफ से भावभीनी विदाई दी गई।आज के विदाई समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।तत्पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शरद कुमार प्रधान को संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा गुलाल लगाकर,पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
इसके बाद विदाई समारोह को पीरित पटेल (प्रधान पाठक , पूर्व माध्यमिक शाला हबेकांटा)ने डॉ शरद कुमार प्रधान के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किए। संकुल नोडल प्राचार्य बेहरा सर ने सेवानिवृत हो रहे प्रधान सर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। तत्पश्चात संकुल के व्याख्याता कौशिक सामल,पुरुषोत्तम साहू और ललित भार (प्रधान पाठक खवासपाली) ने भी विदाई समारोह को संबोधित किया। विदाई समारोह में उपस्थित सभी की आखें नम हो गई।
इसके बाद सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ व्याख्याता डॉ शरद कुमार प्रधान ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभव को साझा किए।तत्पश्चात संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने प्रधान सर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अभिनंदन पत्र का वाचन किया। तत्पश्चात संकुल नोडल प्राचार्य बेहरा सर और संकुल समन्वयक वारिश कुमार द्वारा प्रधान सर को शाल और श्रीफल, अभिनंदन पत्र, शैक्षणिक सेवा कार्यकाल पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संकुल के तरफ से सभी शिक्षकों द्वारा उपहार भेंट किया गया। मंच का संचालन पुरुषोत्तम साहू( वरिष्ठ व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल बड़ेटेमरी) द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने किया। जिसके बाद संकुल के सभी शिक्षक - शिक्षिका डॉ शरद कुमार प्रधान को छोड़ने उनके निवास स्थान ग्राम - पलसापाली (अ) गए।
इस मौके पर संकुल बड़ेटेमरी के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाए, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल के छात्र - छात्राएं, समिति सदस्य और बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे l
उक्त जानकारी संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने दी है।