news-details

बसना : जबरदस्ती गिट्टी ले जाने पर विवाद, मैनेजर से मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बरोली में मालिक के अनुमति के बिना जबरदस्ती गिट्टी ले जाने के सम्बन्ध में डामर प्लांट के मैनेजर ने मालिक को सुचना दी, इसी बात पर आरोपियों ने मैनेजर के साथ मारपीट की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

अशोक केजरीवाल सारंगढ के डामर प्लांट के मैनेजर व ऑपरेटिंग का काम करने वाले खीरसागर सिदार ने पुलिस को बताया कि 09 जनवरी 2026 के शाम लगभग 4 बजे उसने गिट्टी को मालिक के बिना अनुमति के वालिंदर कुमार और अरबाज खान के द्वारा जबरदस्ती ले जाने की सूचना अपने मालिक को फोन पर दी, जिससे गुस्साए आरोपी वालिंदर कुमार और अरबाज खान ने खीरसागर के साथ गाली गलौच कर हाथ मुक्का, लात से मारपीट की. मारपीट से खीरसागर के छाती, पैर, कमर, गर्दन और दोनों कान में चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वालिंदर कुमार साव और अरबाज खान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें