news-details

CG : मड़ई मेला में दो पक्षों में विवाद, एक की मौत, 5 घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर से हत्या का मामला समाने आ रहा है, यहां मड़ई मेला में दो पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं एक आरोपी मौके से फरार है।

 

जानकारी के अनुसार, यह विवाद गाड़ी को साइड में लगाने की वजह से शुरू हुआ। इनोवा सवार चार लोग और बाइक सवार 3 लोगों के बीच मुठभेड़ हो गई, बाइक सवार युवकों ने इनोवा सवार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमे 4 लोग घायल हो गए, वहीं गुस्साए कार सवारों ने बाइक सवारों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और तीसरा मौके से फरार है। मृतक की पहचान कैलाश अभनपुर निवासी के रूप में हुई है।

वहीं सभी 5 घायलों को तुरंत अभनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में छापेमारी और पूछताछ शुरू कर दी है। अभनपुर थाना क्षेत्र में हुई इस झड़प ने मेला क्षेत्र में खौफ का माहौल बना दिया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें