news-details

मुख्यमंत्री ने जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के दल को मुंबई किया रवाना

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर से बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के दल को प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण के लिए मुंबई रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अध्ययन भ्रमण के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों की बेहतर कार्यप्रणालियों की जानकारी मिलेगी, जिसका सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बहुउद्देशीय है, जिसमें सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संवाद, विचार-विमर्श, पंचायत प्रतिनिधियों के दायित्वों, नवाचारों तथा ग्रामीण विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को आदान-प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से बस्तर की पहचान के रूप में राज्य के पर्यटन, संस्कृति, जनहितैषी, विकासमूलक योजनाओं, सुशासन तथा पारदर्शी शासन व्यवस्था के बारे में अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों से जानकारी साझा करें।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत बस्तर संभाग के जिला पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र की पंचायत राज व्यवस्था का अध्ययन कराने के लिए कल अट्ठारह जनवरी से तेईस जनवरी तक मुंबई भेजा जा रहा है। पहले चरण में साठ पंचायत प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी इसमें शामिल हैं। इस दौरान विभिन्न सत्रों के साथ-साथ महाराष्ट्र की उत्कृष्ट पंचायतों का भी भ्रमण कराया जाएगा। अगले चरण में राज्य के सभी संभागों के जिला पंचायत प्रतिनिधियों को इस तरह के अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें