news-details

CG : धर्मांतरण पर नया खुलासा, पुलिस को मिली बडी सफलता

धर्मांतरण पर नया खुलासा पुलिस को मिली बडी सफलता राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मापुर में धर्मान्तरण मामले मे चल रहे कथित आश्रम पर पुलिस ने छापा मारा है। छापे के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले और सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने यहां पर सोलर आधारित प्रोजेक्टर, लैपटाप टेबलेट आईपैड मोबाईल सहित डिजिटल दस्तावेज बरामद किया है। सोलर आधारित प्रोजेक्टर की अनुमानित लागत हजारो डालर की बताई जा रही है जिससे वे बिजली विहीन क्षेत्रो मे धर्म का प्रचार प्रसार करते थे । पुलिस ने आश्रम से डेविड चोको नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस के अनुसार लालाबाग थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी सुकुलदैहान मे एक लिखित शिकायत प्राप्त हुआ था। शिकायत मे आरोप लगाए गए थे कि ग्राम धर्मापूर मे एक व्यक्ति व्दारा आश्रम अथवा चर्च का संचालन , नाबालिग बच्चो को रखने तथा कथित रुप से धर्मान्तरण से सम्बंधित जानकारी दी गई थी।

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे। विवेचना के दौरान धर्मान्तरण से जुडे गंभीर तथ्य आये है । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि धर्मापूर आश्रम अब एक 'संगठित नेटवर्क' के रूप में उभर रहा है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि इस जांच में आरोपी डेविड चाको की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की छानबीन की तो जांच में यह बात सामने आई है कि यह कोई छिटपुट घटना नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फैला एक व्यापक नेटवर्क है।  

हाई-टेक उपकरण और विदेशी कनेक्शन
पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों डॉलर की कीमत वाले 'सोलर-आधारित प्रोजेक्टर' जब्त किए हैं। ये प्रोजेक्टर खास तौर पर उन दूरदराज के इलाकों के लिए मंगवाए गए थे जहां बिजली नहीं है, ताकि वहां भी अपना प्रचार-प्रसार किया जा सके। जब्त किए गए लैपटॉप, आई-पैड और मोबाइल फोन से धर्मांतरण से जुड़ी प्रेजेंटेशन सामग्री और महत्वपूर्ण डेटा बरामद हुआ है।अब राजनांदगांव पुलिस इस पूरे खेल के 'मनी ट्रेल' यानी धन के स्रोतों की तलाश कर रही है। आखिर इतने महंगे उपकरण और आश्रम के संचालन के लिए पैसा कहां से आ रहा था , क्या इसमें कोई विदेशी फंडिंग या अवैध संगठित गिरोह शामिल है, पुलिस ने संदिग्ध पाए गए कई अन्य व्यक्तियों को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें