news-details

महासमुंद : अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत

महासमुंद थाना क्षेत्र के भार्गव पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026‍ को शाम 07:00 बजे गोविन्दा यादव पिता रामसाय यादव उम्र 37 साल घर से निकला था किन्तु रात में नहीं आया. इसके बाद 19 जनवरी 2026 को प्रात: 08:00 बजे उसके परिजनों को रोड एक्सीडेंट होने से एवं उसे गंभीर चोंट लगने से मृत्यु होने की सुचना मिली.

इसके बाद गोविन्दा के भाई मोहित यादव जिला अस्पताल महासमुंद में पहंचकर देखा तो चीर घर में उसके बड़े भाई गोविन्दा के शव को रखा हुआ था, जिसकी कोई अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई है.

बताया गया कि भार्गव पेट्रोल पंप के पास एनएच 353 रोड़ महासमुंद में उसका एक्सीडेंट हुआ था किन्तु कौन सा वाहन ठोकर मारा था पता नहीं चल पाया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 184-LKS, 106(1)-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया है.  


अन्य सम्बंधित खबरें