news-details

महासमुंद : देशी शराब दुकान के सामने चाक़ू मारकर हत्या, तीन के खिलाफ अपराध दर्ज

महासमुंद में देशी शराब दुकान के सामने सितली नाला के पास एक व्यक्ति के शरीर में कई जगहों पर चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई, मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शेर महासमुंद निवासी रोहित साहू 19 जनवरी 2026 को अपने भाई जितेन्द्र साहू के साथ महासमुंद आया था, तथा काम होने के बाद शाम करीबन 05:30 बजे अपने गांव शेर जाते समय कुछ देर के लिए देशी शराब दुकान सितली नाला के पास महासमुंद के सामने रोड पर रूका था.

जहाँ रोहित का भाई जितेन्द्र साहू देशी भठ्ठी के तरफ गया, इसके कुछ देर बाद जितेन्द्र साहू को तीन लोग मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे मारपीट को देखकर जब रोहीत पास जा रहा था, तो मारपीट करने वाले कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू, दिलीप बघेल उर्फ भैरा, अरूण उर्फ छोटू कुम्हार तीनो ने मिलकर अपने पास रखे चाकू जैसे वस्तु से जितेन्द्र को मारने से बांए जांघ पर गंभीर चोट एवं चेहरे एवं शरीर के अन्य भाग में चोंट लगा. जिससे जितेन्द्र वहीं पर गिर गया और मारने वाले वहां से भाग गये.

जिसके बाद रोहित अपने भाई को 108 वाहन से जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गया जहां डॉक्टर साहब द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि घटना को वहां पर उपस्थित चंद्रहास साहू देखा व सूना है एवं घटना के बारे में रेखराम यादव, रेखराम ध्रुव, सुखनंदन पटेल निवासी ग्राम शेर महासमुंद को बताया.

मामले मे पुलिस ने आरोपी कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू, दिलीप बघेल उर्फ भैरा और अरूण उर्फ छोटू कुम्हाफर के विरुद्ध अपराध धारा 103(1)-BNS, 3(5)-BNS पंजीबध कर विवेचना में लिया.  


अन्य सम्बंधित खबरें