news-details

तुमगांव : रात को कार्यक्रम देखकर लौटते युवक की हादसे में गई जान

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी से कार्यक्रम देखकर लौट रहे बंगलापारा तुमगांव निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 18 जनवरी को मामला दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 दिसम्बर 2025 को संजु टण्डन पिता रोशन टण्डन उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बंगलापारा तुमगांव अपनी मोटर सायकल क्रं. CG06 GP 7102 से ग्राम खैरझिटी जयंती कार्यक्रम देखने गया था. 

रात करीबन 10:45 बजे वापस आते समय खैरझिटी रोड में पीछे से आ रही मोटर सायकल क्र. CG04 QB 2955 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ़्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाकर संजू के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई. उसे डायल 112 वाहन से सीएचसी तुमगांव ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्रं. CG04 QB 2955 के चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS, 184 MV Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें