सरायपाली : ग्राम पंचायत पुटका ने मिठाई खरीदने खर्च किये 22 हजार 500 रुपये
लोगों के मूलभूत कार्यों तथा बुनियादी सेवाओं के लिए होती है 15वें वित्त की राशि
इससे पंचायत ने खरीदे मिठाईयां
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पुटका द्वारा 5 लाख 19 हजार 600 रूपये का भुगतान किया गया है. यह भुगतान 9 जून 2025 से 18 जनवरी 2026 तक की अवधि में मुरूम ढूलाई, गली सफाई, राष्ट्रीय पर्व पर मिठाई खरीदी सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया है.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त की राशि मूलभूत कार्यों तथा बुनियादी सेवाओं के लिए प्रदान की जाती है, लेकिन ग्राम पंचायत पुटका ने 24 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान क्रय के लिए 22500 रुपए का भुगतान किया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
9 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप खरीदी के लिए 44300 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप सामग्री खरीदी के लिए 37400 रूपये शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए 40200 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया.
8 जुलाई 2025 को भुगतान
मुरूम ढूलाई के लिए 49610 रुपए योगेंद्र भोई को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए 44800 रुपए गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
16 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत कार्य के लिए 30000 रूपये गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
पंप सामग्री खरीदी के लिए 18100 रुपए गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
मुरुम ढूलाई के लिए 40000 रुपए सोमनाथ भोई को भुगतान किया गया.
23 अगस्त 2025 को भुगतान
पंप मरम्मत सामग्री खरीदी के लिए 11500 रुपये गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
पंप खरीदी के लिए 44150 रुपए गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
पंप खरीदी के लिए 41350 रुपये गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
24 अक्टूबर 2025 को भुगतान
गली सफाई कार्य, मुरूम ढुलाई के लिए 9890 रुपए सोमनाथ भोई को भुगतान किया गया.
गली सफाई कार्य के लिए 14110 रुपए सोमनाथ भोई को भुगतान किया गया.
राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान खरीदी के लिए 22500 रूपये सोमनाथ भोई को दिया गया.
29 दिसंबर 2025 को भुगतान
पंप मरम्मत सामग्री खरीदी के लिए 28500 रूपये गणेश सबमर्सिबल पंप्स को भुगतान किया गया.
18 जनवरी 2026 को भुगतान
मोटर पंप खरीदी के लिए 43190 रुपये गणेश सबमर्सिबल पंप को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.