news-details

बसना : ट्रैक्टर की टक्कर से 3 वर्षीय बच्ची की मौत

बसना थाना अंतर्गत ग्राम भंवरपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक अपनी बच्ची के साथ खेत से घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे सतनामी पारा भंवरपुर निवासी दशरथ खुंटे अपनी 3 वर्षीय बेटी दिव्यानी खुंटे के साथ मोटर सायकल क्र. CG28 5231 में खेत से अपने घर आ रहा था. इसी दौरान ग्राम भंवरपुर-खुसरूपाली रोड़ मोड़ के पास आईचर ट्रैक्टर (बिना नंबर) ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी.

हादसे में दिव्यानी खुंटे को गंभीर चोट लगी. उसे इलाज के लिए श्री श्याम अस्पताल भंवरपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें