सरायपाली : पड़ोसियों से विवाद, महिला ने दर्ज करायी पति-पत्नी के खिलाफ FIR
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदपाली में रास्ते में कांच के टुकड़े गिराने की बात पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
नम्रता पंडा पति सिमित पंडा उम्र 30 वर्ष निवासी छिंदपाली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाली सुभाषिनी पंडा 20 जनवरी 2026 को घर के पास वाले गली में जिससे होकर नम्रता और उसके परिवार वाले बाड़ी तरफ जाते हैं. उसमें कांच का टुकड़ा गिरा दी थी. नम्रता ने आने-जाने वाले रास्ते में क्यों कांच का टुकड़ा गिराये हो कहा. इतने में सुभाषिनी तुम मना करने वाली कौन होती हो कहकर अश्लील गाली-गलौच करने लगी और बोलने लगी कि ये तुम्हारे बाप का रास्ता है क्या, जो तुम मना कर रही हो. मेरा मन जो लगेगा वही करूंगी कहकर मारपीट की.
फिर शाम करीब 6 बजे सुभाषिनी पंडा का पति अशोक पंडा आया और अपने हाथ में एक लोहे का छड़ लेकर नम्रता को मारने दौड़ा तथा मेरी पत्नी से लड़ने वाली कौन होती है कहकर अश्लील गाली-गलौच किया. उसने जान से मारने की धमकी भी दी.
इस संबंध में गाँव में बैठक हुई. अशोक पंडा ने बैठक की बात को मानने से इंकार किया तथा तुमको तथा गांव वालों को जो करना है कर लो कहकर पंचायत से उठकर चला गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुभाषिनी पण्डा और अशोक पण्डा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.