news-details

पिथौरा : आंगनबाड़ी केंद्र में उल्टा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

पिथौरा विकासखंड के ग्राम बगारदरहा के मालीपारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगाए जाने का मामला सामने आया है, जिसका फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ध्वज उल्टा लगाया गया है. तिरंगे का निर्धारित क्रम ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरा नहीं रखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊपर हरा, बीच में सफेद तथा नीचे केसरिया है. जो नियमों के विरुद्ध है.

ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बुनियादी जानकारी तक नहीं है?

प्रशासन को शासकीय कार्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के संबंध में बताया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो.


अन्य सम्बंधित खबरें