news-details

सिंघोड़ा : कार ने पुलिस स्टॉपर को मारी टक्कर, कांस्टेबल ने हटकर बचाई अपनी जान

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट नाका रेहटीखोल के पास तेज रफ़्तार कार स्टॉपर को ठोकर मारकर भाग गया. इस दौरान आरक्षक ने वहां से हटकर अपनी जान बचाई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सरायपाली थाना के आरक्षक मनोहर साहू पिता धरमलाल साहू उम्र 32 वर्ष चेक पोस्ट नाका रेहटीखोल में ड्युटी में तैनात था. 25 जनवरी को रात करीब 01:57 बजे उडिसा की ओर से कार क्रमांक MH 46 CV 2841 आया जिसे स्टॉपर लगाकर रूकने के लिए कहा गया. वाहन में 02 लोग सवार थे. वाहन चालक ने वाहन को तेजी से पीछे कर ले जाकर पुन: तेजी से चलाकर स्टॉपर को ठोकर मारकर भाग गया, जिससे स्टॉपर क्षतिग्रस्त हो गया.

अगर मनोहर वहां से नहीं हटता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. मनोहर के साथ अन्य कर्मचारी आरक्षक क्रमांक 935 सुशांत बेहरा, आरक्षक क्रमांक 762 जैकी प्रधान, आरक्षक क्रमांक 517 रोहित सिदार, धान चेकिंग ड्युटी में तैनात कोटवार उज्ज्वल ग्राम डोंगररक्शा, कोटवार निधि ग्राम जोबा थे, जो घटना को देखे हैं.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी वाहन क्रमांक MH 46 CV 2841 का चालक व उसके साथी के खिलाफ 125-BNS, 132-BNS, 221-BNS, 3(5)-BNS, 324(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें