news-details

2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य: अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आयुष्मान भारत के सफल कार्यान्वयन के लिए जम्मू-कश्मीर के आरोग्य मित्र सहित उप-जिला अस्पतालों और निजी अस्पतालों को सम्मानित किया. जम्मू में आयोजित इस कार्यक्रम को अश्विनी कुमार चौबे ने संबोधित किया.

इस दौरान अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत सरकार ने साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि हमने पोलियो मुक्त भारत बनाया है, तो टीबी मुक्त भारत भी बनाएंगे और सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें