news-details

हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के हर गांव के लिए एक कमिटी का किया गया गठन

महासमुंद, 25 फरवरी 2020/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘‘हमर अंगना घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास’’ योजना 2017 के संबंध में जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में योजना के उद्देश्य जिले में घरेलू हिंसा होने से रोकना और उसका समूल उन्मूलन करना, की प्राप्ति हेतु योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिले में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के हर गांव के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है, इसमें गांव की महिला पंच, स्वास्थ्य सहायिका, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।

उन्होंने बताया कि अपने ग्राम में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिन्हांकित करने हेतु सर्वे करना, प्रत्येक गांव के पंचायत अथवा सामुदायिक भवन में एक शिकायत पेटी स्थापित की जायेगी जिसकी चाबी आंगन बाडी कार्यकर्ता (पैरालीगल वॉलिटियर) के पास रहेगी। उक्त पेटी को समय-समय पर खोल कर उसमे प्राप्त शिकायतों के संबंध में तत्काल तहसील में स्थित न्यायालय में स्थापित तालुका विधिक सेवा समिति को सूचित किया जायेगा। शिकायत पेटी के संबंध मे व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है, सर्वे अथवा शिकायत पेटी के माध्यम से घरेलु हिंसा के प्रकरण चिन्हांकित होने पर कमेटी उक्त घर के सदस्यों को बुलाकर अथवा उनके घर जाकर काउनसलिंग करेगी महिला को उसके अधिकारों से अवगत करायेगी, मामला नही सुलझने पर तालुका विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिला के अधिकारों के रक्षा के लिए अधिवक्ता नियुक्त करेगी साथ ही सखी सेंटर की सहायता से महिला एवं उसके बच्चों के पुर्नस्थापन के लिए प्रयास करेगी।

इस संबंध में बताया गया कि स्थापित समितियों को योजना की जानकारी देने हेतु स्वास्थ्य विभाग के श्री संदीप ताम्रकार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा श्रीमती जागृति बरेठ, जिला मितानिन समन्वयक के सहयोग से महासमुंद जिला स्थित महासमुंद, पिथौरा, सरायपाली, बसना एवं बागबाहरा ब्लॉक हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये आयोजित किये गये, जिनमें क्रमशः श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद, सुश्री कामिनी जायसवाल, सिविल जज वर्ग-दो, पिथौरा, श्रीमती चंद्रकला देवी साहू, सिविल जज वर्ग-एक, सरायपाली, श्री मनोज कुमार कुशवाहा, सिविल जज वर्ग-दो, बसना, श्रीमती टी0 ज्योति राव, केन्द्र प्रशासक सचिव, सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं श्रीमती पूनम कोसरिया, महिला संरक्षण अधिकारी(नवा बिहान) द्वारा समिति के सदस्यों योजना, उनके कर्तव्यों एवं प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें