news-details

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा पर दीं शुभकामनाएं

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्‍या पर लोगों को मुबारकबाद दी। अपने संदेश में श्री कोविद ने कहा कि यह त्‍यौहार बलिदान और सौहार्द का प्रतीक है।

जो लोगों को अपनी और दूसरों की खुशहाली के लिए काम करने को प्रेरित करता है। राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि वे अपनी खुशियों में दूसरों को भी शामिल करें और आपसी मेलमिलाप को बढावा दें। उन्‍होंने लोगों से कहा कि वे कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निर्धारित नियमों और निर्देशों का पालन करे।

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने कहा है कि ईद-उल-अजहा ईश्‍वर के प्रति पूर्ण आस्‍था और अपनी रचना के प्रति अपार प्‍यार तथा अनुकम्‍पा का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि इस त्‍यौहार से हमें एक-दूसरे के लिए प्‍यार, कुर्बानी, शांति और विश्‍वबंधुत्‍व की भावनाओं की प्रेरणा देता है।




अन्य सम्बंधित खबरें