news-details

प्रधानमंत्री करेंगे 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट' प्लैटफॉर्म की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट' प्लैटफॉर्म को लॉन्च करेंगे,  इस लॉन्च के साथ प्रत्यक्ष कर सुधारों की यात्रा को और आगे बढ़ाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

इस प्लैटफॉम के लॉन्चिंग आयोजन में आयकर विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न वाणिज्य मंडल, व्यापार संघों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संघों और प्रख्यात करदाताओं को भी देखा जाएगा। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

सीबीडीटी ने हाल के वर्षों में प्रत्यक्ष करों में कई बड़े कर सुधार किए हैं। पिछले साल कॉर्पोरेट टैक्स की दरों को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया था और नई विनिर्माण इकाइयों के लिए दरों को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया था। लाभांश वितरण कर को भी समाप्त कर दिया गया था।




अन्य सम्बंधित खबरें