news-details

छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग योजना अंतर्गत देवरी से लेकर तोरेसिन्हा मार्ग के पुनर्निर्माण का शिलान्यास

छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग के तहत ए.डी.बी. लोन - 3 योजना अंतर्गत भगत देवरी, सल्डिह, गढ़फुलझर,तोषगांव, तोरेसिन्हा, मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया गया है। जिसकी लंबाई 42.616 कि. मी. की है एवं ठेके की लागत राशि 109.30 करोड़ रुपए है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्ष वन विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने किया।

शिलान्यास कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी जर्जर पड़े हुए सड़क मार्ग हैं उनका अति शीघ्र पुनर्निर्माण करने की कोशिश की जा रही है।शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंचों को जहां कहीं भी आने जाने की समस्या हो रही हो इस बात की जानकारी संबंधित विभाग को देना चाहिए। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र - छात्राओं को स्कूल आने जाने व साथ ही लोगों के आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े। तथा किसी विशेष परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति की अचानक स्वास्थ्य खराब होने से एंबुलेंस सुविधा की पहुंच दूरस्थ एवं वनांचल ग्रामों तक भी बना रहे।

शिलान्यास कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभापति जनपद पंचायत पिथौरा एवं वरिष्ठ संवाददाता डॉ हेमंत कौशिक ने बताया कि क्षेत्र में जितने भी कच्ची मार्ग है इसके लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है और इसके लिए हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्याओं को रखनी चाहिए ताकि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर आवागमन समस्या को सुलझाने की प्रयास करेंगे। जिससे बरसात के मौसम में भी दुर्गम स्थानों तक पहुंच मार्ग में कोई भी परेशानी ना हो पाए।


इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती सत्यभामा नाग अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, मुकेश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, कुलवंत खनूजा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा, रवि शंकर कश्यप विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत महासमुंद,अजय नंद विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत पिथौरा, ललित सिदार सरपंच ग्राम पंचायत भगत देवरी,संत प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत सल्डिही, हेमसागर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली, अमृत पटेल अध्यक्ष नगर पालिका सराईपाली, जनाब खान वरिष्ठ संवाददाता सरायपाली,बलराम भोई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जयंत चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बसन्त साहू,जितेंद्र सिन्हा सभापति जनपद पंचायत पिथौरा, रामकुमार पटेल सोहन पटेल अनीश दानी पूर्व सरपंच पिरदा, कीर्तन भोई, शंकर अग्रवाल, रीना टांडी, सी.डी. बघेल वरिष्ठ पत्रकार, तंत्री पाल बाग,नीलांबर पारेश्वर, सुरेश देवता, अंकित शर्मा, टिकेश्वर पटेल, गोपाल प्रधान, विनायक जाल, पूर्णचंद बुड़ेक, चंद्रमणि सिदार महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस सांकरा,जय लाल बारिक, दिलीप प्रधान, जगदीश निषाद, दयानिधि प्रधान,हितेश विशाल, वीरेंद्र प्रधान,द्रुपद ब्यास एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस सड़क मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास हो जाने से क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।





अन्य सम्बंधित खबरें