news-details

महासमुंद : कलेक्टर की अध्यक्षता में वन अधिकार समिति की बैठक, 17000 से अधिक हेक्टेयर रकबा का वन भूमि पट्टा अनुमोदित

कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक में समिति द्वारा व्यक्तिगत वनाधिकार, सामुदायिक वनाधिकार और सामुदायिक वन संसाधन सहित कुल 124 प्रकरण की कुल 17102.45 हेक्टेयर जमीन रकबा का वन भूमि पट्टा देने का अनुमोदन जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में किया गया। बैठक में सदस्य वन मंण्डलाधिकारी के प्रतिनिधि सदस्य सचिव, सहायक आयुक्त आदिवासी एवं जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर एवं चंदन माछु, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर एवं पूजा बंसल उपस्थित थे।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि वन को सुरक्षित रखने के लिए तथा समुदायों को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान करें। बागबाहरा अनुविभाग के 08 ग्रामों के 33 व्यक्तियों को वन अधिकार के तहत् 21.72 हेक्टेयर वन भूमि के दावें स्वीकृत किए गए। जिसमें अनुसूचित जाति के 12 एवं अन्य परम्परागत वन वासियों के 21 दावें शामिल है। वहीं सामुदायिक वनाधिकार कुल 43 प्रकरण स्वीकृत किए गए। जिसका कुल रकबा 4973.67 हेक्टेयर है। चारागाह हेतु 14 एवं लघु वनोपज संग्रहण के प्रयोजन हेतु 29 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र स्वीकृत किया गया। जिसमंे से बागबाहरा अनुविभाग से 35 एवं सरायपाली अनुविभाग से 08 प्रकरण शामिल है। सामुदायिक वन संसाधन महासमुन्द अनुविभाग से 14, बागबाहरा अनुविभाग से 30, सरायपाली अनुविभाग से 04 प्रकरण स्वीकृत किया गया। जिसका कुल रकबा 12107.06 हेक्टेयर है।




अन्य सम्बंधित खबरें