news-details

महासमुंद : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं हेतु चयन परीक्षा 24 फरवरी

जवाहर नवोदय विद्यालय में  कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 24 फरवरी 2021 को आयोजित होगी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 तक होगी। जिसके लिए 2 केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली (सरायपाली) रोल नंबर 295665-295880 (216) एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली रोल न. 295881-296064 (184) तक बनाए गए है।

प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से या लिंक www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर छात्रों को आवंटित किया गया परीक्षा केंद्र का नाम लिखा हुआ है ।एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर को यूजर आईडी एवं जन्म तारीख को DDMMYYYY के फॉरमेट में पासवर्ड की तरह यूज करें। अधिक जानकारी हेतु परीक्षा प्रभारी बी.आर पटेल के मोबाईल नम्बर 83195-95289 पर संपर्क कर सकते है।


अन्य सम्बंधित खबरें