news-details

तटीय राज्यो के इलाको मे भारी बारिश की संभावना, छत्तीसगढ़ पर भी होगा असर

15 अप्रैल (दिन 1) : तेलंगाना के कुछ स्‍थानों पर आंधी, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है; मध्‍य महाराष्‍ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश तथा यनम, ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने तथा ओलावृष्टि के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है : रॉयलसीमा, मराठवाड़ा के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना; जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्‍तान तथा मुजफ्फराबाद, राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा, चं‍डीगढ़ और दिल्‍ली, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, विदर्भ, असम तथा मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश तथा यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा कराईकल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़केगी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी; हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्‍यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने की संभावना।

· ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल तथा माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा कराई कल के कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

• हरियाणा तथा सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के कुछ स्‍थानों पर गर्मी की लहर चल सकती है।

16 अप्रैल (दिन 2) : जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्‍तान और मुजफ्फराबाद के कुछ स्‍थानों पर आंधी चलने, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना; असम तथा मेघालय के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना; हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, नगालैड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना; पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, तथा सिक्किम, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश तथा यनम, रॉयलसीमा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक तथा लक्षद्वीप के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने की संभावना।

  • तटीय तथा दक्षिण कर्नाटक के भीतरी भागों, केरल तथा माहे तथा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराई कल के कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
  • पश्चिम राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना

17 अप्रैल (दिन 3) : उप-हिमालय पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के कुछ स्‍थानों पर आंधी चलने, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी;जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख,गिलगिट-बालटिस्तान तथा मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्‍ली और पंजाब के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने, ओलावृष्टि होने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। राजस्‍थान, असम तथा मेघालय तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरमतथा त्रिपुरा के कुछ स्‍थानों पर बिजली चमकने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना; पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है; विदर्भ, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, तटीय तथा दक्षिण कर्नाटक के भीतरी भागों, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और लक्षद्वीप के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने की संभावना।

  • जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, केरल तथा माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
  • राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चलेगी।

18 अप्रैल (दिन 4) : उत्‍तराखंड के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने, ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी चलेगी; उप-हिमालयपश्चिम बंगाल तथा सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा असम के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं; जम्‍मू और कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली, पंजाब, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़केगी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी; बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा लक्षद्वीप के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने की संभावना।

  • जम्‍मू और कश्‍मीर, लद्दाख,गिलगिट-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा केरल और माहे के कुछ स्‍थानों पर भारी वर्षा की संभावना।
  • पूर्वी राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है।
  • .19 अप्रैल (दिन 5):उप-हिमालय,पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम, असम और मेघालय तथा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना; गांगेय पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवाएं चलने की संभावना; अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,तमिलनाडु,पुडुचेरी तथा कराईकल और केरल तथा माहे के कुछ स्‍थानों पर बिजली कड़क सकती है।




अन्य सम्बंधित खबरें