
कोमाखान : दो अलग जगहो से उड़ीसा निर्मित देशी शराब जब्त
पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि एक ब्यक्ति ग्राम बनियातोरा जोंक नदी के किनारे छिन पेड़ के नीचे अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है,सूचना तस्दीक हेतु ग्राम बनियातोरा जोंक नदी के किनारे छिन पेड़ के पास हमराह स्टाफ एवं गवाहन पहुंच कर घेराबंदी कर अवैध शराब की रेड़ कार्यवाही किया एक ब्यक्ति छिन पेड़ के नीचे बैठा मिला एवं अपने पास एक सफेद रंग के बोरी में कुछ समान रखा मिला । उक्त ब्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम यशवंत कुमार यादव पिता करन यादव उम्र 25 वर्ष जाति रावत साकिन वार्ड नं. 1 बनका खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उड़ीसा का रहने वाला बताया ।
बोरी के समान के बारे में उक्त ब्यक्ति को पूछताछ करने पर बोरी के अंदर उड़ीसा राज्य निर्मित जेब्रा, हिरण छाप देशी महुआ शराब रखना बताया यशवंत कुमार द्वारा पुलिस पार्टी से तलाशी की सहमति देने पर प्लास्टिक बोरी का तलाशी लिया गया प्लास्टिक बोरी के अंदर 49 पाऊच जेब्रा छाप व19 पाऊच हिरण छाप कुल 68 पाऊच उड़ीसा निर्मित देशी शराब प्रत्येक पाऊच में 200 ML जुमला शराब मात्रा 13,600 ML (13 लीटर 600 ML) कीमती 3400 रूपये को यशवंत कुमार से बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया ।
उक्त शराब को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देने पर यशवंत कुमार द्वारा कोई कागजात नही होना स्वीकार किया उक्त 68 पाऊच उड़ीसा निर्मित शराब को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी यशवंत कुमार यादव पिता करण यादव उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 1 बनका खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उड़ीसा का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब. एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया
..........................
मुखबीर के बताये नंबर के मोटर सायकल को रोकने का प्रयास किया जो मोटर सायकल को मोड़कर भागने लगे जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहों के घेराबंदी कर पकड़े गवाहों के समक्ष मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KA 6431 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश सतनामी पिता ओखे सतनामी उम्र 25 साल ग्राम व थाना बेलटुकरी जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा) बीच में बैठे ब्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र सतनामी पिता बाबूलाल सतनामी उम्र 20 साल ग्राम व थाना बेलटुकरी जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा)
तथा पीछे बैठे ब्यक्ति ने अपना नाम रोहित निराला पिता सुबेदास निराला उम्र 40 साल ग्राम सुअरमार थाना कोमाखान जिला महासमुन्द (छ.ग.) का निवासी होना बताया ।संदेहियों का तलाशी लेने के संबंध में सहमति लेकर पंचनामा तैयार कर संदेहियों के संयुक्त कब्जे में रखे एक नीले रंग के जींस पिट्ठू बैग के अंदर भरी 120 पाऊच जेब्रा छाप देशी महुआ शराब उड़ीसा राज्य निर्मित प्रत्येक में 200 एम.एल. भरी कुल जुमला शराब 24000 एम.एल. कीमती 6000 रूपये रखे मिलने पर बरामद कर पंचनामा तैयार किया संदेहियों को उक्त शराब रखने लाने ले जाने के संबंध में
धारा 91 जा.फौ. का पृथक पृथक नोटिस दिया जो नोटिस में हि कोई दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर उक्त शराब को उसी पिट्ठू बैग में शीलबंद कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KA 6431 कीमती 25000 रूपये एवं आरोपी राकेश सतनामी के जामा तलाशी से एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 9000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तारी की सूचना मोबाईल के माध्यम से परिजनो को दिया ।