
महासमुंद : सड़क में बैठे एक युवक से 54 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त
महासमुंद पुलिस ने ग्राम घोड़ारी में वीरा ढाबा के पास सड़क में बैठे एक युवक से करीब 10 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 3 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि वीरा ढाबा ग्राम घोड़ारी के पास एक व्यक्ति अवैध रूप शराब छुपाकर से बेचने के लिये रखा हुआ है, सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर रमेश सतनामी पिता शोभन सतनामी उम्र 20 साल, बेलसोण्डा निवासी से उसके कब्जे मे रखे एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 54 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 ML भरी हुई जुमला 9720 ML जप्त कर आरोपी रमेश सतनामी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें