
रायपुर : छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशवासियों को देंगे सौगात, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जानकारी.
रायपुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है. अपने प्रवास के दौरान वे प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा जल्द होने जा रहा है. वे तीन लाख आवासों का वितरण करेंगे. हमारी सरकार 18 लाख आवासों की गारंटी को पूरा करेगी. 2011 की सर्वे सूची और ‘आवास प्लस’ की लंबित सूची पूरी तरह से कवर कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की पुरानी प्रतीक्षारत सूची को समाप्त कर राज्य 18 लाख से आगे निकलेगा.
विजय शर्मा ने दावा किया कि इतनी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास देश के किसी अन्य राज्य में नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब पहली बार 8.47 लाख आवास स्वीकृत किए गए थे, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि अगर एक रुपए की भी गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित जिले के कलेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है. और प्रदेश वासियों को सौगात देंगे.