news-details

देशभर में सड़क हादसे में उपचार के लिए मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, जानिए क्या है योजना. 

डेस्क। देश भर में प्रतिदिन सड़क हादसे देखे जाते हैं. इस हादसे की वजह से न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है. कुछ की जान इस वजह से भी चली जाती है कि उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पाता है. या कुछ लोग पैसे के इंतजाम न होने की वजह से उपचार नहीं करा पाते हैं. सड़क हादसों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि मोदी सरकार ने कहा है कि हादसे का शिकार हुए लोगों को 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. जानिए क्या है योजना।

इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि देश भर में किसी भी सड़क पर मोटर वाहन से जुड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार होने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे जिस श्रेणी या वर्ग का हो वह इस कैशलेस उपचार के लिए पात्र होगा. पीड़ित दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों की अवधि के लिए किसी भी इस योजना के लिए नामित किए गए अस्पताल में 1.5 लाख रुपये तक के खर्च पर कैशलेस इलाज मिल सकता है।

प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद अपने अधिकार क्षेत्र में योजना के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा. इसमें एक पोर्टल के माध्यम से अस्पतालों को शामिल करना और पीड़ितों का उपचार, अस्पतालों को भुगतान प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की निगरानी में होगा, बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पहले 14 मार्च 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया था.


अन्य सम्बंधित खबरें