
प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि स्वीकृत कराने के एवज में राशि मांगने पर रोजगार सहायक निलंबित
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पीएम आवास में राशि स्वीकृत कराने के एवज में हितग्राही से राशि मांगने पर ग्राम पंचायत बिरकोनी के रोजगार सहायक टेमन गिलहरे की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
जनपद पंचायत सीईओ महासमुंद द्वारा जारी सेवा समाप्ति के आदेश में बताया गया है कि, ग्राम पंचायत बिरकोनी के रोजगार सहायक टेमन गिलहरे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों से जीओ टैगिंग करने एवं 90 दिन की मास्टररोल जारी कर भुगतान करने के एवज के राशि लेने के आरोपों की जाँच कराई गई, जो सत्य पाए जाने के कारण रोजगार सहायक टेमन गिलहरे की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें