
बॉलीवुड के इस फिल्म मे भिलाई के मृत्युंजय कंवर ने निभाई एक्सपर्ट की भूमिका
भिलाई के मृत्युंजय कंवर ने- Movie शेरनी में - कान्हा से आये ट्रंकवलाइज़र Expert की भूमिका निभाई है- छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है मृत्युंजय कंवर मिलाई में सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं और यहां डांस अकादमी का संचालन किया करते थे । अभिनेत्री विद्या बालन के साथ शूटिंग का अनुभव बांटते हुए मृत्युंजय ने बताया कि उन्होंने पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए कैमरे का सामना किया और विद्या बालन जैसी अभिनेत्री के साथ काम करने का अनुभव बेहद रोमांचित करने वाला रहा । मृत्युजय कहते हैं फिल्म अभिनेत्री होने के बावजूद विद्या बेहद सादगी से रहती है और यूनिट के सभी लोगों से वह बेहद आत्मीयता से पेश आती हैं । उनकी अभियन क्षमता को पहली बार रूबरू देखने का मौका मिला । वह सही मायनों में मंझी हुई कलाकार है
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें