news-details

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 27 लाख 23 की लागत से होगा सी सी रोड का निर्माण। संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने किया भूमि पुजन ।

बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नर्रा के हायर सेंकडरी स्कूल नर्रा से उपार्जन केन्द्र एवं खाद गोदाम तक 27 लाख 23 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के करकमलों से संपन्न हुआ ।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गोपाल किशन पटेल ने की । विशेष अतिथि रूप में शाला विकास अध्यक्ष विजय शंकर निगम, विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन, पुर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, शहर कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल , एल्डरमैन विष्णु महानंद, एल्डरमैन राहुल सलूजा, खल्लारी विधान सभा अध्यक्ष उत्तम राणा, विधायक प्रतिनिधि मनोहर ठाकुर विधायक प्रतिनिधि राजू चंद्राकर , उपसरपंच नुरेन्द्र साहू प्रमुख रूप से विराजमान रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि भारत गांव का देश है महात्मा गांधी जी का कहना था कि भारत की सच्ची आत्मा तो गांव में बसती है। गांधीजी के इन्हीं वचनों को आत्मसात करते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेसी सरकार गांव के सर्वांगीण विकास में लगी हुई है। इसी क्रम में आपके गांव में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया जा रहा है।

कुछ पार्टियाँ राजनीति के लिए करती है गौमाता के नाम उपयोग।

आगे श्री यादव ने कहा कि कुछ पार्टियां केवल गौ माता के नाम पर राजनीति करना ही जानती है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी ने गौ माता को संरक्षण देने के लिए राज्य की सबसे बड़ी जन कल्याणकारी योजना - "नरवा गरव घुरवा बारी।" लागू की है। जिसके चलते गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी कर रही है। जिससे गांव के साथ-साथ गौमाता का भी संरक्षण हो रहा है।
इस प्रकार भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार गौ संवर्धन के साथ-साथ गाँवों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है। और इसी प्रकार आगे भी गाँवों और उस में निवास करने वाली जनता की सेवा में संलग्न रहेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप यादव , गोलू जैन, तुफान दीवान शंशाक श्रीवास शुभम बाग खोमेश साहू राजेश त्रिपाठी ,२ाजेन्द्र गुप्ता कांति तिवारी नरेन्द्र जैन गोलु जैन , अमर पटेल भुपेन्द्र देवांगन पोखन महानंद हरिशंकर समीर दिलीप गुप्ता , मेघनाथ यादव ,पंच गण धरम पटेल , रुपेन्द्र साहू ,मनहरण साहू , रुपेश्वरी पटेल धनेश्‍वरी पटेल , गंगाबाई दीवान , रजनी निषाद सहित स्कूली छात्राएं एवं ग्रामीणजन तथा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने व्यक्त की प्रसन्नता।

सीसी रोड का भूमि पूजन होने पर किसानों तथा विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस रोड के बन जाने से बरसात के दिनों में जो कीचड़ हुआ करता था तथा गर्मी के दिनों में जो धूल उड़ा करती थी उससे हमें पूरी तरह से मुक्ति मिलेगी। बहुप्रतीक्षित इस मार्ग का भूमि पूजन हो जाने से हम सब बहुत ही आल्हादित है जिसके लिए हम संसदीय सचिव श्री यादव जी का आभार व्यक्त करते हैं ।


अन्य सम्बंधित खबरें