news-details

बिना प्रिस्क्रिप्शन बेचीं जा रही थी प्रेगनेंसी टर्मिनेशन पिल्स....अमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (FDA) ने गुरुवार को कहा कि उसने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart )को नोटिस जारी किया है, क्योंकि उसने कथित तौर पर पाया कि इन प्लेटफॉर्म पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन किट और गोलियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यहां एक बयान में कहा गया है कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 बिना किसी नुस्खे के ऐसी दवाओं के ऑनलाइन वितरण पर रोक लगाता हैएक रिपोर्ट के अनुसार अथॉरिटी ने आरोप लगाया ''एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एफडीए ने अमेज़ॅन पर प्रेगनेंसी किट पर रोक के आदेश दिए हैं और उत्तर प्रदेश और ओडिशा में स्थित कुछ आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आदेश को स्वीकार कर लिया गया.


एफडीए ने आरोप लगाया था कि इसी तरह का मामला फ्लिपकार्ट के साथ भी पाया गया था, बयान में नोटिस का कोई ब्योरा नहीं दिया गया है. क्या प्रिस्क्रिप्शन के बिना दवाएं बेचीं जा रही हैं, यह जानने के लिए कुल मिलाकर इसने 34 ई-कॉमर्स पोर्टलों की जांच की हैं




अन्य सम्बंधित खबरें